Under 19 cricket World Cup 2018 is going on in New Zealand, where team India won the practice match against South Africa and then won 1st match against Australia by 100 runs. In the second match of this tournament India won match by Papua New Guinea by 10 wickets. With these victories in the tournament team India created many more records on its name. In the last match which team India played against Papua New Guinea, Indian cricketer Anukul Roy took 5 wickets. Know what are the records, team India created during this tournament. Watch video.
अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में एक प्रैक्टिस मैच के अलावा 2 और मैच खेले है और टीम ने इन सभी मैचों में जीत हासिल की है. ख़ास बात यह है कि अंडर 19 की भारतीय टीम ने इस दौरान कई ख़ास रिकार्ड्स भी अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रलियाई टीम के अलावा पापुआ न्यू गिनी को भी शिकस्त दी है. क्या है वो ख़ास रिकार्ड्स, जानें इस वीडियो में.